Skip to main content

Posts

An Urchin's Prayer for You

As you walk into this day, I want you to meet it all the way. I want you to make love to the sunshine I want you to dance in the rain. I want you to fight with the traffic cop And abuse the zombie on the other lane. Kill a boss or two Bring smile to a lonely hearts face. Drench yourself in Victoria's secrets Drape yourself in a lace As you walk out to meet life today I want you to face it with little grace.

तुम्हारा जो रंग है

एक दर्द ऐसा भी दे जाओ जो सिगरी कि तरह सुलगते रहे थीमि थीमि सिसकियों से रातों को जगाती रहे एक ऐसी सुबह दे जाओ जिसकी कोई रात ना हो और जो ख्वाइश अंधेरों कि हो तुम्हारे ज़ुल्फ़ों का साया साथ हो। एक ख़्वाब ऐसा दे दो जिससे हम कभी जागे नहीं और जो गर आँखें खुले बगल में तुमको पाऊं एक रंग ऐसा चढ़ादो जो बदन से उतरे तो लहु पे चढ़ जाये ज़िगर से सिमटे और ज़िन्दगी बन जाये।

इक पन्ना है बरसों से खाली

मैं तुम्हारे किताब का वो पन्ना हूँ जो इस वजह से जुड़ गयी क्योंकि हर किताबं में कुछ पन्ने यूहीं शामिल कर दिये जातें हैं। कुछ लोग ऐसे पन्नों में अपने नाम लिख छोड़ देते हैं तो कुछ लोग इन्हें खाली ही रहने देते हैं। मैं तुम्हारे वक़्त का वो छन हूँ जिनके होने न होने से ज़िन्दगी की रफ़्तार में कोई खास फरक नहीं पठति कुछ पल ऐसी भी होते हैं जिनमे ज़िन्दगी कभी जीई नहीं जाती आप ही गुज़र जाती है। में तुम्हारे दिल का वोह खली कमरा हूँ जो केवल छट दीवाली होली में खोल साफ कर दी जाती। सितमगर मेरी, मेरी जुस्तजू गर वक़्त मिले तो इन खली पन्नों पर इक कलम चला देना बस एक करम करना with love के बाद अपना ही नाम लिख देना।

गर साथ हो, तो साथ चलो

ये कैसा सन्नाटा है ज़िंदगी जो इस कदर बेबस करती है कि शाम ठले तो तुम्हारी यादें शोर-ग़ुल चैन तबाह कर देती है  इससे अच्छा तो यह होता कि कुछ दूर और हम साथ साथ चलते और यूँही किसी मोड़ पर पलक झपकते तुम कुछ ऐसा केह देती और मे कुछ वैसा सुन जाता कि राह चलते जो इक मोड़ अति तुम इक राह पकड़ती और दुसरे से हम निकल जाते। Audio Rendering

Aawargi

Photo Courstey जिन नज़रों से मै तुम्हें देखता हूँ, उन नज़रों कि कसम वो दुआएं जिनमे  तुम हर पल बस्ती हो उन सभी दुआओं की कसम जिन रातों की चांदनी तुमसे वाबस्ता है ऐसे हर रातों कि कसम जिस सुबह को तुम्हारी गुज़ारिश है उन सभी सुबहों कि कसम जिन घटाओं में शामिल तुम बे वक़्त बरसा करती हो उन सभी घटाओं कि कसम जिन खूबसूरत वादियों में हम तुम शाम ठले मिलते थे उन सभी हसीन वादियों की कसम जिन साँसों में तुम धड़कन बन कर बजती हो उन सभी साँसों कि कसम याद करना तो आया न मुझे पर अब जब भुलाना चाहुँ तो भूल भि न पाऊं रोना तो सीख लिया मैंने ज़िन्दगी  भुलाना तो तुमने सिखाया न मुझे.  You can listen to this poem HERE

My Story

I see those questions in your eyes And I see that my silences And where they come from Surprises you. I can feel you peeking hard Into closed alleyways and corridors Of my silent gentle life And I see you. It's my story And I hold it dear. It is full of longing Full of silent tears. It's not a story that I wish to share For it's my life, And as it unfolds One chapter at a time You will know of it If you are in there.

Amen

In that moment Between looking up And looking down Smiling And holding back that smile Touching And not letting the touch linger on Waiting And not making it look like waiting Is a story well begun .